Wednesday, August 19, 2009

Husbend v/s Wife

पति - पत्नी आपस में प्यार-मोहब्बत की बातें कर रहे थे।
पति - सुनती हो, कल को भगवान न करे यदि मुझे कुछ हो जाए तो तुम किसके साथ रहोगी ?
पत्नी ने रोनी सूरत बनाकर उत्तर दिया - अपनी बहन के साथ ।
अब पत्नी ने पूछा - और यदि मुझे कुछ हो जाए तो तुम किसके साथ रहोगे ।
पति - मुझे भी भला और कहां ठौर मिलेगा। तुम्हारी बहन के साथ ही रह लूंगा।

लुट गया

एक किसान अपने पिता की मृत्यु का इश्तहार देने के लिए अखबार के ऑफिस पहुंचा।
क्लर्क ने रेट बताते हुए कहा - विज्ञापन की दर 350 रु. प्रति कॉलम प्रति से.मी. है। क्या ? अरे, मैं तो लुट गया ! मेरे पिताजी 182 से.मी. लम्बे थे।

Timepass LOVE

प्रेमी - क्या मैं सचमुच वो पहला लड़का हूं जिससे तुमने प्यार किया है ?
प्रेमिका - हां, लेकिन सभी लड़के यही सवाल क्यों पूछते हैं ?

सिगरेट पियो, नहीं तो जुर्माना भरो

जी हां ! मध्य चीन में स्थित एक प्रांत की सरकार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कुछ ऐसा ही फरमान जारी किया है।
फरमान के मुताबिक सभी शासकीय सेवकों को उस प्रांत में बनने वाली सिगरेटों के 230000 पैक साल भर के भीतर उपभोग करने होंगे। जो विभाग दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहेंगे उन पर जुर्माना किया जाएगा।
सरकार का मानना है कि सिगरेट से प्राप्त होने वाले टैक्स से प्रांत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
क्या आइडिया है ? भई वाह !

AArthik Mandi

एक आयरिश एयरलाइन उड़ान के दौरान यात्रियों से टॉयलेट जाने के पैसे लेने पर विचार कर रही है।
एयरलाइन के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वे लोग विमान के टॉयलेट में ऐसे दरवाजे लगाने पर विचार कर रहे हैं जो एक पाउंड का सिक्का डालने पर ही खुलेंगे।
अधिकारी ने आगे बताया कि हालांकि यह सुझाव कुछ साल पहले का है परन्तु उसे अमली जामा नहीं पहनाया गया था। अब वर्तमान में चल रही आर्थिक मंदी को देखते हुए इसे लागू करना पड़ रहा है।
तो ध्यान रहे - विमान में सवार होने के पहले सुनिश्चित कर लें कि आपकी जेब में सिक्के हैं ......

समाचार स्रोत - एबीसी न्यूज

Educational commedy

न्यूयार्क सिटी की एक महिला को जब नौकरी नहीं मिली तो उसने उस कॉलेज के ऊपर 70,000 डॉलर के हर्जाने का दावा ठोक दिया जहां से उसने स्नातक की उपाधि ली थी।
27 वर्षीया मिस थॉम्पसन का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद भी वे एक ढंग की नौकरी पाने में असफल रहीं हैं लिहाजा कॉलेज उन्हें वह रकम वापस करे जो उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के दौरान खर्च की है।
फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Commedy

Ha....

ha..
ha..



ha ha.. ha..

are..
kuz
nahi mere dost
bas..
tera chahere yad aa gya tha...