Wednesday, August 19, 2009

लुट गया

एक किसान अपने पिता की मृत्यु का इश्तहार देने के लिए अखबार के ऑफिस पहुंचा।
क्लर्क ने रेट बताते हुए कहा - विज्ञापन की दर 350 रु. प्रति कॉलम प्रति से.मी. है। क्या ? अरे, मैं तो लुट गया ! मेरे पिताजी 182 से.मी. लम्बे थे।

No comments: