Wednesday, August 19, 2009

Husbend v/s Wife

पति - पत्नी आपस में प्यार-मोहब्बत की बातें कर रहे थे।
पति - सुनती हो, कल को भगवान न करे यदि मुझे कुछ हो जाए तो तुम किसके साथ रहोगी ?
पत्नी ने रोनी सूरत बनाकर उत्तर दिया - अपनी बहन के साथ ।
अब पत्नी ने पूछा - और यदि मुझे कुछ हो जाए तो तुम किसके साथ रहोगे ।
पति - मुझे भी भला और कहां ठौर मिलेगा। तुम्हारी बहन के साथ ही रह लूंगा।

No comments: